रद्द हुई गाड़ियों में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों के लिए खास खबर, मिलेगा रिफंड

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 09:37 AM (IST)

फिरोजपुर/जैतो(मल्होत्रा, पराशर): किसानों द्वारा किए जा रहे रेल रोको आंदोलन दौरान फिरोजपुर रेलवे मंडल की रद्द हुई 14 स्पैशल रेलगाड़ियों में रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री 72 घंटों के अंदर अपना रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर चेतन तनेजा ने बताया कि जो गाड़ियां बिल्कुल रद्द कर दीं गई हैं, उनके लिए 72 घंटों में रिफंड दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो गाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द हैं, उनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को एस.एम.एस. द्वारा गाड़ी के बोर्डिंग प्वाइंट को बदलने की जानकारी भेजी जा रही है, जिससे वह अपने बोर्डिंग प्वाइंट के स्थान पर किसी अन्य स्टेशन से यात्रा आरंभ करना चाहें तो कर सकते हैं।

आंशिक तौर पर रद्द गाड़ियों में रिजर्वेशन कराने वाले यात्री गाड़ी के वास्तविक प्रस्थान समय से 3 घंटे तक नजदीकी बुकिंग काउंटर से रिफंड ले सकते हैं।

Sunita sarangal