Breaking: चुनाव आयोग का बड़ा Action: पंजाब के 5 अधिकारियों का Transfer

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 12:37 PM (IST)

पंजाब डेस्क :  लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सहित 4 राज्यों में चुनाव आयोग ने एक्शन लेते बड़ा फेरबदल किया है। चुनाव आयोग ने नॉन कैडर वाले जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला किया है। इन 4 राज्यों में पंजाब, गुजरात, ओडिशा और पश्चिम बंगाल है जहां जिला डीएम-एसपी के रूप में नेतृत्व पदों पर तैनात गैर-कैडर अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी किया है।

PunjabKesari

आदेश के मुताबिक, पंजाब के 5 जिलों में एसएसपी के तबादलो का आर्डर जारी हुआ है जिनमें में बठिंडा, पठानकोट, फाजिल्का, मालेरकोटला, जालंधर दिहाती शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नेताओ के सगे-संबंधियों के अधिकारियों को सीधे चुनाव कार्यों में जुड़े होने की वजह से चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। आपको बदा दें चुनाव आयोग ने 2 दिन पहले जालंधर के डीसी सहित और 2 पुलिस अधिकारियों को बदलने का आदेश जारी किए थे। इसके अलावा चुनाव आयोग ने पंजाब में एसएसपी बठिंडा और असम में एसपी सोनितपुर के ट्रांसफर के भी निर्देश दिए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News