कर्नल और बेटे से मारपीट का मामला : SIT में फेरबदल, इस अधिकारी को बनाया प्रमुख
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 09:31 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे अंगद सिंह के साथ हुए हमले के मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को पुनर्गठित किया है।
नए आधिकारिक आदेशों के अनुसार, अतिरिक्त निदेशक जनरल पुलिस (ADGP) एएस राय को SIT का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है, जिन्होंने ADGP एसपीएस परमार की जगह ली है। परमार, जो पहले जांच का नेतृत्व कर रहे थे, अब विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किए गए हैं।नेतृत्व में इस बदलाव के बावजूद, SIT के दो महत्वपूर्ण सदस्य—वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संदीप मलिक और पुलिस अधीक्षक (SP) मनप्रीत सिंह—टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
यह मामला पंजाब पुलिस कर्मियों द्वारा कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ कथित रूप से हुए हमले से जुड़ा हुआ है। अब तक, इस हिंसक घटना से संबंधित बारह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।