रेजिडेंट डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ ट्वीटर आंदोलन किया शुरू, नेताओं को ट्वीट कर रख रहे अपनी मांग

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 11:47 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): कोरोना वायरस महामारी के दौरान पंजाब के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ते रेजिडेंट डॉक्टरों ने फीस माफ करवाने के लिए टि्वटर कैंपेन शुरू कर दिया है। डॉक्टरों की इस कैंपेन को जहां राज्य भर में भारी समर्थन मिल रहा है, वहीं डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांग की ओर ध्यान ना दिया गया तो वह आने वाले दिनों में संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। कैंपेन के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री पंजाब तथा अन्य नेताओं को ट्वीट करके अपनी आवाज बुलंद की है।

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर जसविंदर प्रताप सिंह ने कहा कि करोना वायरस की महामारी के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर पूरी मेहनत से अपना काम कर रहे हैं। पंजाब में ना तो डॉक्टरों को दूसरे राज्यों के मुकाबले साइफन दिया जा रहा है तथा न ही भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 7 वीं सीपीसी रेगुलेशन लागू किया जा रहा है। डॉक्टरों में राज्य सरकार के व्यवहार को देखते हुए भारी रोष है। उन्होंने कहा कि हरियाणा तथा दिल्ली राज्यों में डॉक्टरों का साइफन भी काफी अधिक है तथा फीस काफी कम है। 

Edited By

Tania pathak