निमिशा मेहता का चक्क रौतां निवासियों ने किया धन्यवाद, कहा 60 साल पुरानी मांग हुई पूरी

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 06:51 PM (IST)

 

गढ़शंकर : कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता द्वारा हलका गढ़शंकर में गांव चक्क रौतां में सड़क बनवाने को लेकर गांववासियों की ओर से उनका विशेष धन्यवाद किया गया। इस गांव के लोग पिछले 60 सालों से अपनी गांव की मुख्य सड़क के जर्जर हालत से परेशान थे। जिसे लेकर कुछ दिनों पहले गांव के नौजवानों ने निमिशा मेहता के निवास पर पहुंच गांव की जर्जर सड़क बनवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

गांववालों की इस मांग को लेकर निमिशा मेहता ने पंचायती दफ्तरों में अधिकारियों को गांव की समस्या के बारे में बताया था। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से गांव को जाते इस मुख्य सड़क को बनवाया गया। पूरा गांव इसी रास्ते शिव मंदिर तथा गुरू रविदास गुरूद्वारे में जाते थे। सड़क की हालत बहुत खराब होने के कारण गांववालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

इस मौके पर गांव के निवासी मान सिंह ने बताया कि रास्ते के टूटे होने व कच्चे होने के कारण लोग अक्सर हादसों का शिकार होते रहते थे। गांव के मुख्य मार्ग के बन जाने से गांववालों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि इस मुख्य रास्ते के साथ-साथ दो और बड़े रास्ते भी बनाए गए है।

सड़क के उद्घाटन के मौके पर पहुंची निमिशा मेहता ने कहा कि बेशक उन्होंने अभी तक चुनाव में हिस्सा नहीं लिया है लेकिन गढ़शंकर निवासियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए वे हमेशा तैयार है। कार्यक्रम में उनके साथ पंचायत सचिव जसविन्दर कुमार और जे. ई. मोती राम मौजूद थे।

इस मौके पर पंडित राम कुमार, पूर्व सरपंच मोहन सिंह, सुमन रानी, मान सिंह, पवन कुमार, राकेश प्रधान, बख्शीश सिंह के इलावा लखविन्दर लवली, सिकंदर काकु, संजीव कुमार, निक्कू, रामू, दिलबाग सिंह, जसविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

prince