नए फ्लाईओवर को लेकर इलाका निवासियों में रोष, संघर्ष कमेटी ने दिया इस तारीख तक का अल्टीमेटम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 07:31 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पिछले कई सालों से दीनानगर से बेहरामपुर रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण करवाने के लिए जहां इलाके के लोगों द्वारा विरोध और प्रदर्शन कर काम करवाया गया हैं। वहीं, इसे चालू कराने के लिए लोग संघर्ष करने को मजबूर हैं, जिसे लेकर पिछले कई दिनों से किसान संगठनों समेत विभिन्न संगठनों के नेता इसे चालू कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन यथास्थिति जस की तस नजर आ रही है। इसे लेकर आज समूह संगठनों की दीनानगर के एसडीएम गुरदेव सिंह धाम के साथ एक विशेष बैठक हुई। इसमें संघर्ष कमेटी, संयुक्त किसान मोर्चा, सेवा मुक्त कर्मचारी यूनियन, शिव सेना उदय ठाकरे, शिव सेना पंजाब खेत मजदूर यूनियन, सी.बी.आई., सी.पी.एम. और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए थे। इस मौके पर एसडीएम दीनानगर के साथ फ्लाईओवर पर चर्चा की और आ रही समस्याओं को सुना और संघर्ष समिति की ओर से 20 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया और अपने फैसले में कहा कि 15 दिन तक कोई कार्रवाई न की जाए।
15 दिनों के बाद संगठन कोई भी फैसला ले सकता है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों तक उन्हें ऐसा करने के लिए होंगे। संगठन ने एसडीएम की बात पर सहमति जताते हुए आंतरिक निर्णय लेते हुए कहा कि 31 जुलाई तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और एक अगस्त को यातायात खोल दिया जाएगा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह पाहड़ा ने कहा कि एक अगस्त के बाद इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर सतबीर सिंह सुल्तानी, गुरुमीत सिंह मगराला, अजय कुमार, सन्नी मेहरा शिव सेना, सुखदेव सिंह काहलों, सुभाष करे, सुखदेव सिंह, डॉ. विजय कुमार आदि मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here