बिजली गुल से इलाका निवासी भडक़े, पिछले 28 घंटे से लगा Powercut

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 12:52 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): पिछले 28 घंटे से बिजली गुल है। सैंकड़ों की संख्यां में पावरकॉम के शिकायत केन्द्र पर शिकायते दर्ज करवाने के बावजूद जब कोई सुनवाई न हुई तों मोती नगर के इलाका निवासी भडक़ पड़े। इलाका निवासियों ने रोड जाम करके पावरकॉम के खिलाफ धरना लगाते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दीं। इलाका निवासियां मोनू,राजा,गुजर,उपिंदर सिंह,जोनी,राजन,सहगल,अभि राना,परमिंदर,राहुल शर्मा व केशव पंडित ने रोष जताते हुए बताया कि बीते कल से लेकर आज सुबह तक बिजली विभाग के पास सैंकड़ों बार शिकायत पर शिकायत दर्ज करवा चुके है। लेकिन न तों पावरकॉम का कोई अधिकारी व न ही मुलाजिम उनकी कोई बात सुनने को तैयार है। 

इलाका निवासियों ने बताया कि वह पिछले 28 घंटे से बिना बिजली व पानी के रहने को मजबूर है। उनको घरो में पीने का पानी तक नहीं। इन्वर्टर भी जवाब दे चुके है। बच्चों व बुजुर्गो की हालत दयनीय बन चुकी है। कुछ लोग बीमार चल रहे है। ऐसे हालातों में यदि उनको कुछ हो गया तों फिर संबधित परिवार क्यां करेगे। इलाका निवासियों ने रोष जताते हुए कहा कि बिजली के बिल तों हर वर्ष बढ़ा देते है। 

लेकिन सर्विस उपलब्ध करवाने में पावरकॉम नाकाम साबित हो रहा है। जो विभाग की तरफ से शिकायत नंबर दिए गए है। उन पर एक बार नहीं कई बार शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद बिजली गुल का समाधान नहीं होता तों फिर किस के पास शिकायत दर्ज करवाई जाए। क्यां विभाग के अधिकारी इलाका निवासियों को बताएंगे। यदि पावरकॉम ने उनकी सुनवाई न की तों फिर समूह इलाका निवासी पावरकॉम के संबधित ऑफिस का घेराव करके रोष धरना देंगे। इससे निकलने वाले नतीजो के लिए सीधे तौर पर पावरकॉम प्रशासन ही सीधे तौर पर जिम्मेवार होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News