शहर में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक जारी हो गए सख्त आदेश

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 06:14 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): मंडियों में आ रहे गीले धान के कारण किसानों को हो रही परेशानियों को देखते हुए आज जिला मजिस्ट्रेट-सह-उपायुक्त दलविंदरजीत सिंह ने किसानों से अपील की है कि धान की कटाई कंबाइन मशीन से केवल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच ही की जाए। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई किसान निर्धारित समय के अलावा, रात में कंबाइन से धान की कटाई करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त दलविंदरजीत सिंह ने जिले के किसानों और कंबाइन ऑपरेटरों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि धान की कटाई केवल तय समय (सुबह 10 से शाम 6 बजे तक) ही की जाए। उन्होंने बताया कि जब धान की फसल पूरी तरह पक जाती है और उसी समय उसकी कटाई की जाती है, तो उसमें नमी की मात्रा संतुलित रहती है, जिससे किसानों को मंडियों में अपनी फसल का पूरा मूल्य मिल पाता है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष धान की फसल का समर्थन मूल्य ₹2389 प्रति क्विंटल तय किया है। ऐसे में यदि किसान सूखा धान मंडी में लाते हैं, तो उन्हें अपनी उपज का पूरा मूल्य मिलेगा। उपायुक्त ने जिले के मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि गांवों में विशेष जागरूकता शिविर लगाकर किसानों को सूखी फसल ही मंडियों में लाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कंबाइन ऑपरेटरों से भी कहा कि धान कटाई का कार्य केवल निर्धारित समय (सुबह 10 से शाम 6 बजे तक) ही करें। साथ ही किसानों से अपील की कि वे अपनी पकी हुई फसल की कटाई केवल दिन के समय में ही करवाएं, ताकि फसल की गुणवत्ता बनी रहे और पर्यावरण पर भी कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News