मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल कार्यालय में 2:30 बजे से पहले विद्यार्थियों तथा अधिकारियों के आने पर पाबंदी

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 07:05 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): गवर्नमेंट मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता शर्मा ने फरमान जारी किया है। जो स्टूडेंट्स, अधिकारी, कर्मचारी उनके दफ्तर में सुबह 9 बजे ही किसी न किसी काम के सिलसिले में पहुंच जाते थे, उन्हें निर्देश दिए गए है कि वह इस समय में न आए, क्योंकि उस दौरान उनका काफी काम रहता है, जिससे उनका समय व्यर्थ होता है। इसलिए अगर किसी ने आना है तो वह ढ़ाई बजे के बाद ही आए। प्रिंसिपल की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अक्सर देखा गया है अलग-अलग विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्टूडेंट्स अपने कामों के लिए दफ्तर से संबंधित होते है, दफ्तर में सुबह 9 बजे से ही आना शुरु हो जाते है और अपनी डयूटी पढ़ाई छोड़ कर बार-बार दफ्तर के चक्कर लगाते है। इन्हें अटैंड करने के कारण दफ्तरी समय नष्ट होता है और दफ्तरी काम भी प्रभावित होते है और उससे संबंधित विभागीय काम में कक्षाओं में पढ़ाई भी खराब होती है। इस दफ्तर के काम को बढ़िया ढंग से चलता रहने और संबंधित विभागों का काम व्यर्थ न हो को ध्यान में रखते हुए हिदायत की गई है कि भविष्य में दफ्तर से संबंधित कामों के लिए ढ़ाई बजे के बाद ही संपर्क किया जाए और इन हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जाए। उन्होंने अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट, समूह विभागों के मुखी और युनिट इंचार्जों को उनके अधीन काम करते समूह अधिकारियों, कर्मचारियों, स्टूडेंट्स को इन आदेशों का पालन करने संबंधी निर्देश दे दिए गए है। इनके अलावा विभिन्न विभागों के इंचार्जों को भी यह आदेश की कापियां भेज दी गई है।

Edited By

Tania pathak