भारत-पाक सीमा के निकट से मंदबुद्धि गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 05:03 PM (IST)

कलानौर (मनमोहन): भारत-पाक सीमा पर ब्लॉक कलानौर अधीन आती बी.ओ.पी. बोहड़ वडाला में तैनात बी.एस.एफ. की बटालियन 12 के जवानों ने एक संदिग्ध बंगाली नौजवान को काबू कर पुलिस थाना कलानौर के सुपुर्द किया है। काबू बंगाली नौजवान मंदबुद्धि बताया जा रहा है। 

इस संबंध में बी.एस.एफ. के सब-इंस्पै. जय राम यादव ने बताया कि बी.ओ.पी. बोहड़ वडाला में ड्यूटी पर तैनात बी.एस.एफ. के कांस्टेबल राजेश कुमार और बी.बी. ठाकुर ने उक्त व्यक्ति को काबू किया था। कमांडैंट एच.एस. तेलिया की अध्यक्षता में उससे बंगाली भाषा में की गई पूछताछ दौरान वह मंदबुद्धि लगा। उसने अपना नाम अल्ला शेख निवासी गांव चलताबाड़ी, पुलिस स्टेशन सागरडींगा, जिला मुकशीदाबाद स्टेट वैस्ट बंगाल और पत्नी का नाम शकीनां व अपने बेटियों का नाम तरुणा शेख व अरुणा शेख बताया है।

Vatika