इंसानियत शर्मसार! रिटायर्ड ASI के बेटे ने बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर किया ये काम
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 11:37 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_17_43_424963991crimeinmandi.jpg)
लुधियाना: लुधियाना में एक बुजुर्ग विधवा महिला रानो (61) का उसके पड़ोसी सिमर के साथ पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान सिमर ने रानो के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उसके दांत तोड़ दिए। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे और उसकी बहू सपना को डराने के लिए हवाई फायरिंग किया है।
घटना 6 फरवरी की है, जो पखोवाल रोड के विशाल नगर में हुई है। आरोपी की पहचान सिमर के रूप में हुई है, जो पंजाब पुलिस से रिटायर ASI जतिंदरपाल सिंह का बेटा है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
महिला ने बताया कि जब उसकी बहू सपना घर पर अकेली थी, तो सिमर ने उनके घर में घुसकर उस पर हमला किया। इसके बाद, आरोपी अपने पिता और लगभग 15 अज्ञात लोगों के साथ उसके बेटों की तलाश में घर में घुसने की कोशिश करने लगा, लेकिन जब वे किसी को नहीं खोज पाए, तो सिमर ने रानो पर हमला किया और उसे घर से बाहर खींच लिया। पीड़ित ने आगे बताया कि भागते समय सिमर ने हवाई फायरिंग की, ताकि वह और उसका परिवार डर जाए। महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने रिटायर पुलिस अधिकारी का पक्ष लिया और एफआईआर दर्ज करने में देरी की है।
पुलिस ने कहा कि सिमर की बहन की शादी 10 फरवरी को होनी है, और उसी दिन परिवार में शादी से पहले का एक समारोह हो रहा था। इसी दौरान पार्किंग को लेकर सिमर और पीड़ितों के बीच विवाद हुआ था। जांच में पता चला कि सिमर ने अकेले ही सपना और रानो के साथ मारपीट की, और सीसीटीवी फुटेज से भी इस बात की पुष्टि हुई। हालांकि, पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर फायरिंग का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने में देरी पीड़ितों की तरफ से बयान देने में हुई थी, जिसके बाद प्रारंभिक जांच की गई और आरोपों की पुष्टि की गई। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 115 (2), 333, और 351 (2)के तहत मामला दर्ज किया गया है।