रिटायर्ड SSP सुरजीत सिंह ने अदालत में किया आत्मसमर्पण

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 09:58 AM (IST)

पटियाला  (बलजिन्द्र): माननीय सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अपील रद्द होने के बाद रिटायर्ड एस.एस.पी. सुरजीत सिंह ग्रेवाल ने आज माननीय एडीशनल सैशन जज राजीव कालड़ा की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। माननीय अदालत द्वारा ग्रेवाल को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजकर नोटिस द्वारा इस संबंध में विजीलैंस ब्यूरो को सूचित कर दिया गया। एस.एस.पी. विजीलैंस ब्यूरो जसप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनको आधिकारिक सूचना मिल गई है और 18 अप्रैल को सुरजीत सिंह ग्रेवाल को जेल से लेकर माननीय अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जाएगा, जिससे मामले की गहराई के साथ जांच की जा सके। यहां उल्लेखनीय है कि विजीलैंस ब्यूरो पटियाला ने 21 दिसम्बर 2017 को रिटा. एस.एस.पी. सुरजीत सिंह ग्रेवाल के खिलाफ आय से ज्यादा जायदाद बनाने के आरोप में केस दर्ज किया था। 

Punjab Kesari