जीत हासिल कर वापिस लौटे जत्थेदार बलदेव सिरसा हुए भावुक

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 04:57 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): तीनों खेती कानून सहित दूसरी मांगों को मनवाने के लिए बेशक किसानों को साल से ऊपर का समय लग गया परन्तु केंद्र सरकार की तरफ से उक्त मांगे माने जाने के बाद आज जीत के झंडे झूल रहे हैं। जीत हासिल कर पंजाब लौट रहे संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं और किसानों की आंखों में जहां खुशी के आंसू हैं, वहीं इस आंदोलन दौरान सेवा आस्था के तौर पर वहां के लोगों के दिलों में अथाह प्यार बना चुके किसान आज मोर्चे नजदीक के स्थानीय निवासियों को याद कर भावुक होते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू का बड़ा बयान

बातचीत दौरान किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि इस जीत ने साबित कर दिया कि यदि अन्नदाता कहलवाने वाले किसान सच्चे थे तो आज वह इज्जत शान और मान के साथ जीत कर अपने घरों को वापिस आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत का सेहरा उन समूह देश-विदेश में बसते लोगों का है, जिन्होंने तन-मन-धन और कुर्बानियों के साथ इस किसान आंदोलन का इतिहास लिखा है। इस दौरान वहां के लोगों की तरफ से किसानों के दिल्ली से चलने समय बहे आंसुओं को याद कर जत्थे सिरसा भी अपने आपको रोक न सके और संयुक्त मोर्चो की स्टेज नजदीक रहते समूह लोगों का हाथ जोड़ धन्यवाद किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि सरकार टोल प्लाजा के रेटों में बेतहाशा विस्तार करती है तो वह भी फिर घर पर भैंसों को चारा डालने के लिए वापिस नहीं आए, जरूरत पड़ने पर फिर लोगों के लिए खड़े हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News