ढाबे पर खड़े टैंकरों को लगी आग के मामले में हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 03:06 PM (IST)

दिड़बा मंडी: हाल ही में दिड़बा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे पर खड़े 2 तेल टैंकरों में आग लगने का मामला सामने आया है। लेकिन जब प्रशासन द्वारा मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि आग से जले टैंकरों में से एक टैंकर का इस्तेमाल ढाबे के ठेकेदार ने चोरी के तेल को स्टोर करने के लिए किया था।

उपमंडल दंडाधिकारी दिड़बा राजेश शर्मा ने तहसीलदार दिड़बा के नेतृत्व में टीम गठित कर आग लगने की घटना की गहन जांच की। इस टीम को ढाबे के मालिक अमृतपाल सिंह से जानकारी मिली। उसने बताया कि उसने अपना ढाबा गुलफाम आलम और शमशाद आलम को लीज पर दिया हुआ है। जांच के दौरान पता चला कि गुलफाम आलम और शमशाद आलम रिलायंस डिपो में आते तेल टैंकरों के चालकों के साथ मिलकर तेल चोरी करके टैंकर में जमा किए गए तेल को चोरी-छिपे ग्राहकों को बेच देते थे। इस मामले को लेकर दिड़बा थाने के एस.एच.ओ. संदीप सिंह कालेका ने कहा कि एस.डी.एम. दिड़बा की रिपोर्ट पर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal