पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई रिवाइज्ड डेटशीट

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 10:41 AM (IST)

जालंधरःकोरोना वायरस के कारण पंजाब सरकार द्वारा 31 मार्च तक रद्द की गई पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं की रिवाइज्ड डेटशीट जारी कर दी गई है। कक्षा 5 वीं,10 वीं और 12 वीं की रिवाइज्ड डेटशीट इस प्रकार है।

5वीं कक्षा  

1 अप्रैल दूसरी भाषा पंजाबी, हिंदी, उर्दू  
 3 अप्रैल   गणित  

10वीं कक्षा की डेटशीट 

 3 अप्रैल अंग्रेजी 
 4 अप्रैल संगीत वादन
 7अप्रैल विज्ञान
 9 अप्रैल सामाजिक विज्ञान
 13 अप्रैल गणित
15 अप्रैल   हिंदी, उर्दू
16 अप्रैल संगीत तबला
17 अप्रैल मैकेनिकल, ड्राइंग और चित्रकला, कटाई और सिलाई, खेतीबाड़ी, सेहत विज्ञान आदि
 18 अप्रैल संगीत (गायन), गृह विज्ञान
20 अप्रैल पंजाबी- बी और पंजाब का इतिहास व सभयाचार-बी
  21 अप्रैल सेहत और शारीरिक शिक्षा
 22 अप्रैल एन.एस.क्यू.एफ., ऑटोमोबाइल, सेहत संभाल, सुरक्षा व अन्य
 23 अप्रैल कम्प्यूटर साइंस  

12वीं कक्षा की नई डेटशीट 
 

3 अप्रैल हिस्ट्री
 4 अप्रैल म्यूजिक (तबला)
  7 अप्रैल राजनीति शास्त्र


साइंस ग्रुप में फिजिक्स, कामर्स ग्रुप में बिजनैस स्टडी-2, एग्रीकल्चर ग्रुप में फिजिक्स 
 

 9 अप्रैल आर्ट्स  ग्रुप, साइंस ग्रुप और एग्रीकल्चर ग्रुप में इकोनॉमिक्स, कामर्स ग्रुप में फंडामैंटल एफ.ई.-बिजनैस, 
  13 अप्रैल आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और एग्रीकल्चरल में गणित
15 अप्रैल आर्ट्स, साइंस और एग्रीकल्चरल का ज्योग्राफी
16 अप्रैल   आर्ट्स का फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस
 
17 अप्रैल आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और एग्रीकल्चरल का कम्प्यूटर साइंस
 18 अप्रैल आर्ट्स और साइंस की होम साइंस 

 



 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News