रिची के.पी. की मौ/त के मामले में फरार प्रिंस ने दायर की याचिका, जानें कब होगी सुनवाई
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 12:12 PM (IST)

जालंधर (भारद्वाज,जतिंदर): पूर्व सांसद मोहिंद्र सिंह के.पी. के बेटे रिची के.पी. की गत दिनों मॉडल टाऊन में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में नामजद शान एंटरप्राइजेज के मालिक गुरशरण सिंह उर्फ प्रिंस ने अपने वकील के माध्यम से अतिरिक्त सैशन जज डॉ. दीप्ति गुप्ता की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इसे लेकर अदालत में सुनवाई 22 सितम्बर को होगी।
गौरतलब है कि शनिवार रात को जालंधर के मॉडल टाऊन इलाके में पूर्व सांसद मोहिंदर के.पी. के बेटे रिची के.पी. की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा क्रेटा तथा विटारा कार चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं क्रेटा चालक गुरशरण सिंह उर्फ प्रिंस पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here