आर.आई.एम.सी. में दाखिला लेने वालों के लिए अहम खबर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 04:40 PM (IST)

चंडीगढ़: जनवरी, 2023 की मियाद के लिए राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कालेज (आर.आई.एम.सी.), देहरादून (उत्तराखंड) में  लिखित दाखिला परीक्षा 4 जून, 2022 (शनिवार) को लाला लाजपत राय भवन, सेक्टर-15, चंडीगढ़ में करवाई जाएगी। रक्षा सेवा भलाई विभाग के प्रवक्ता अनुसार मुकम्मल की आवेदन 25 अप्रैल, 2022 या इससे पहले डायरेक्टोरेट आफ डिफेंस सर्विसिज वैलफेयर पंजाब सैनिक भवन सेक्टर-21-डी, चंडीगढ़ में पहुंचा दीं जाएं। 25 अप्रैल, 2022 के बाद प्राप्त हुए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रवक्ता ने आगे बताया कि लड़के और लड़कियां दोनों आर.आई.एम.सी. देहरादून में दाखिले के लिए अप्लाई करने योग्य हैं।

यह भी पढ़ेंः 5वीं और 8वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षा, विभाग ने की डेटशीट जारी

उपरोक्त परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 11 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए परन्तु उनकी उम्र 01 जनवरी, 2023 को 13 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, भाव उनका जन्म 02 जनवरी, 2010 से पहले और 01 जुलाई, 2011 के बाद नहीं होना चाहिए। वह आर.आई.एम.सी. में दाखिले समय यानी 1 जनवरी, 2023 को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा VII में पढ़ रहे हों या कक्षा VII के पास की हो। चुने गए उम्मीदवारों को कक्षा VIII में दाखिला दिया जाएगा। इम्तिहान के लिखित हिस्से में तीन पेपर अर्थात अंग्रेजी, गणित और आम ज्ञान शामिल होंगे। इंटरव्यू समेत हरेक पेपर में कम से कम के पास अंक 50 प्रतिशत होंगे। वाईवा-वाइस टेस्ट सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो लिखित परीक्षा को पास कर सकेंगे और वाईवा-वाइस टेस्ट की तारीख बाद में बताई जाएगी।

 यह भी पढ़ेंः बलायंड इंस्टीट्यूट में पहुंचे मुख्यमंत्री चन्नी, नेत्रहीनों को लेकर कही यह बात

प्रवक्ता ने आगे बताया कि पुराने प्रश्न पत्रों के प्रॉस्पेक्टस और पुस्तकों के साथ विनय-पत्र जनरल उम्मीदवार 600 रुपए और अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवार 555 रुपए ऑनलाइन भुगतान करके आर.आई.एम.सी. की वेबसाईट www.rimc.gov से प्राप्त कर सकते हैं (राशि प्राप्त होने पर, प्रॉस्पेक्टस-कम-अर्जी फार्म और पुराने प्रश्न-पत्रों की पुस्तिका स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जाएगी)। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि द कमांडेंट आर.आई.एम.सी., देहरादून, एस.बी.आई., टेल भवन (कोड-01576) उत्तराखंड में आम उम्मीदवार के लिए 600 रुपए और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के साथ सबंधित उम्मीदवार के लिए 555 रुपए (जाति सर्टीफिकेट के साथ) के नाम पर बनवाए डिमांड ड्राफ्ट के साथ ही लिखित अनुरोध भेजकर संभावित-सह आवेदन फार्म और पुराने प्रश्न पत्र की पुस्तिका भी प्राप्त की जा सकती है। पता, पिन कोड और संपर्क नंबर के साथ बड़े अक्षरों में स्पष्ट तौर पर टाईप/लिखा होना चाहिए। आर.आई.एम.सी. आवेदन ने पढ़े जाने पर या अधूरा पते कारण प्रॉस्पेक्ट्स देरी हेतु जिम्मेदार नहीं होगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News