अस्पताल में बंद पड़े RO,मरीज तरस रहे पीने के पानी को
punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 06:22 PM (IST)
पंजाब डेस्क- फाजिल्का के सिविल अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में मरीजों को साफ पानी प्राप्त नहीं होता, जिससे वह बहुत दुविधा में है।
जानकारी के अनुसार मरीजों को साफ पानी पीने को प्राप्त नहीं होता, साथ ही अस्पताल में जो आरओ लगए गए हैं, उनमें पानी आता भी है तो वह पीने के लायक नहीं होता। लोगों का कहना है कि वह अस्पताल में साफ पानी पीने को तरसते हैं। उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी में हर कोई पानी पीना चाहता है, क्योंकि गर्मियों में पानी की बहुत जरूरत होती है। लोगों ने आगे बताया कि अस्पताल में जो आरोओ पड़ें हैं, वह सिर्फ दिखाने के लिए रखे गए हैं। यह आरओ स्वच्छ पानी नहीं प्रदान करते हैं, इससे पीया गया पानी, मरीज को और ज्यादा बीमार कर देगा, और जो बीमार नहीं हैं, वह भी हो जाएंगे।
एसएमओ ने कहना है कि उन्होंने आरओ शुरू करवा दिया गया , लेकिन जब एसएमओ को बताया गया कि अस्पताल के आरओ में पानी पीने लायक नहीं आता, तो उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का हल किया जाएगा।