तेज रफ्तार कार का कहर, युवक की दर्दनाक मौ''त
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 03:38 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर में कार और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त हादसा हुआ और इस हादसे में घायल हुए युवक समीन पुत्र रंजीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस हादसे को लेकर थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस द्वारा मृतक के पिता शिकायतकर्ता मुद्दई रणजीत सिंह पुत्र अकबर वासी कोठी राय साहब फिरोजपुर द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर कार चालक इंद्रजीत सिंह पुत्र अजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों ने में शिकायतकर्ता मुद्दई इंद्रजीत सिंह ने बताया है कि उसका बेटा समीन अपने दोस्त के साथ पुलिस लाइन के बाहर लगे एटीएम से पैसे निकलवा कर मोटरसाइकिल पर अपने गांव की ओर जा रहा था तो नामजद आरोपी ने अपनी तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ कार चलाते हुए मोटरसाइकिल के साथ हादसा कर दिया और इस हादसे में समीन बुरी तरह से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सिविल हस्पताल फिरोजपुर में दाखिल करवाया गया जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस द्वारा कार चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here