भयानक सड़क हादसा: कार व टिप्पर में भीषण टक्कर, गाड़ी के खुले एयरबैग
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:01 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद, हरमन): गुरदासपुर बाईपास पर गांव औजला के पास कार और टिप्पर के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए। कार चालक दिलबाग सिंह ने बताया कि वह सेना का जवान है और दीनानगर से गुरदासपुर होंडा एजैंसी जा रहा था।
जब वह औजला बाईपास पर पहुंचा तो अमृतसर की तरफ से एक टिप्पर आ रहा था और उसने उसकी कार को सीधी टक्कर मार दी, जिससे कार के दोनों एयरबैग खुल गए। जिस कारण वह तथा कार में सवार महिला बहुत मुश्किल से बचे। टिप्पर चालक काका निवासी पठानकोट ने बताया कि वह अमृतसर से वापिस आ रहा था। जब वह औजला बाईपास पर पहुंचा तो उसी दिशा से एक कार आई और उससे टकरा गई। टिप्पर चालक ने कोई संतोष जनक जवाब नही दे सका। दुर्घटना के काफी देर बाद सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here