बुजुर्ग व्यक्ति के भोग से लौट रही पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 05:26 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल) : स्थानीय शहर से दिड़बा जाने वाले लिंक रोड पर गांव भट्टीवाल और बलियाल के बीच बुजुर्ग व्यक्ति के भोग से लौट रही करीब 2 दर्जन यात्रियों से भरी एक पिकअप गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई, जिससे 4 बुजुर्ग महिलाओं समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जशन सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी गांव कोट खुर्द ने बताया कि उसके ननिहाल गांव खानपुर में उसके नाना का देहांत होने के कारण आज उसके नाना का भोग था और वह अपने नाना की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए परिवार के सभी सदस्यों, रिश्तेदारों और अन्य रिश्तेदारों के साथ पिकअप गाड़ी में खानपुर गये थे। जशन सिंह ने बताया कि भोग समाप्ति के बाद जब वह अपने गांव लौट रहे थे तो रास्ते में भट्टीवाल और बलियाल गांव के बीच पिकअप गाड़ी का अचानक टाएरांड़ टूट जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धान के खेत में पलट गई।
इस समय सवारियों की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में धान लगाने का काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी सवारियों को गाड़ी से बाहर निकाला तथा घटना की सूचना तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा की गाड़ी को दी। घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस गाड़ियों ने घटना में घायल हुए सवारियों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में बुजुर्ग महिला सुखविंदर कौर पत्नी गुरदर्शन सिंह, जसवंत कौर और हरबंस कौर समेत 6 लोगों को अंदरुनी चोटें आने के कारण घायल हो गए। धान के खेत में पिकअप गाड़ी पलटने से सवारियों के अधिकतर कपड़े पानी और कीचड़ से भीग गए। स्थानीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. इकबाल सिंह ने बताया कि सभी सवारियां खतरे से बाहर हैं और जिन 4 बुजुर्ग महिलाओं को ज्यादा चोटें आई हैं, उनका एक्स-रे करवाने के साथ-साथ इलाज शुरू कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here