दर्दनाक सड़क हादसों में पति-पत्नी सहित 3 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 08:25 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (बख्शी) : सरहिंद-पटियाला मुख्य मार्ग और गांव सिद्धूपुर के नजदीक हुए 2 विभिन्न सड़क हादसों में पति-पत्नी सहित 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरहिंद-पटियाला मुख्य मार्ग पर गांव गुणिया माजरा नजदीक बलवीत सिंह और बलजिन्दर कौर वासी गांव पंजोली मोटरसाइकिल पर पटियाला की तरफ से अपने गांव को आ रहे थे। जब वे गुनिया माजरा के नजदीक पहुंचे तो एक ट्रकके साथ टक्कर होने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसी तरह गांव सिद्धूपुर के नजदीक एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना सरहिंद के सब-इंस्पैक्टर गुरजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान संतोख सिंह पुत्र केसर सिंह वासी गांव सानीपुर के तौर पर हुई है। वह मोटरसाइकिल पर गांव मलकोमाजरा से सानीपुर की ओर जा रहा था।

Anjna