आईलैट्स करके कनाडा भेजा था इकलौता पुत्र, मौत की खबर ने झिंझोड़ दिया पूरा परिवार

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 10:56 AM (IST)

तपा मंडी(गर्ग): गांव धौला में ननिहाल घर रहते एक नौजवान की कनाडा में सड़क हादसे दौरान मौत हो गई। जानकारी अनुसार नौजवान जगसीर सिंह उर्फ जग्गी विर्क (24) पुत्र चरनजीत कौर डेढ़ साल पहले कनाडा पढ़ाई करने के लिए गया था और वह सरी नजदीक रहता था, जिसकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई।

गांव निवासियों ने बताया कि उसके शव को गांव लाने के यत्न किए जा रहे हैं और इस संबंधी एक वफद भी सांसद भगवंत मान और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मिला है।

परिवार का इकलौता सहारा था जगसीर
जगसीर सिंह अपने घरवालों का अकेला सहारा था, उसके पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी। जगसीर सिंह की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जिक्रयोग्य है कि मृतक सिंगापुर कई महीने पहले भी रोजगार के लिए गया था,उसके बाद वह आईलैट्स की परीक्षा पास करके कनाडा चला गया था जहां बीते शनिवार की रात रिचमंड नजदीक एक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। पुत्र की मौत बारे उसकी मां चरनजीत कौर जोकि हार्ट की मरीज है, को अभी नहीं बताया गया।

Anjna