शिमला से घर वापिस आ रही 2 सगी बहनों की सड़क हादसे में मौत

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 04:44 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): गतरात्रि गांव बुंगा साहिब के समीप राष्ट्रीय मार्ग नंबर 21 (205) पर एक स्वीफ्ट कार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से टक्कर मारे जाने से कार बेकाबू होकर सड़क के साथ निचली तरफ पलटती हुई रेलवे ट्रैक से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार दो सगी बहनों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार तीन व्यक्ति जख्मी हो गए। जिनमें से दो व्यक्तियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए पीजाई चंडीगढ़ भेजा गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

घटना संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई सोहन सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान नीरजा (26) पत्नी पुरुषोत्तम कुमार तथा ज्योति बाला (22) पत्नी पलविन्द्र सिंह निवासी गांव हरीपुर फूलड़े थाना नूरपुर बेदी के रूप में हुई। पुलिस को जख्मी पलविन्द्र सिंह (25) पुत्र धर्मपाल निवासी हरीपुर फूलड़े थाना नूरपुर बेदी ने अपने बयानों में बताया कि वह भारतीय सेना में नौकरी करता है तथा छुट्टी पर आया हुआ था। उसकी भाभी नीरजा पीएनबी बैंक बद्दी में क्लर्क थी। जिसने 11 मई को कामकाज के संबंध में शिमला (हिप्र) जाना था। जिस कारण वह एवं उसकी पत्नी ज्योति बाला तथा उसकी बुआ का लड़का नरेश कुमार पुत्र तरसेम लाल निवासी गांव बुंगड़ी थाना नूरपुर बेदी तथा उसकी पत्नी दीपिका (23 वर्ष) उनकी कार स्वीफ्ट में सवार होकर शिमला गए थे। कार को वह स्वयं चला रहे थे। 

जब वह शिमला से वापस आ रहे थे तो रात्रि 8.30 बजे बुंगा साहिब के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनके वाहन को पीछे टक्कर मारी। जिससे कार बेकाबू होकर सड़क के साथ निचली साइड पर पलटती हुई रेलवे ट्रैक पर चली गई। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब पहुंचाया जहां डाक्टरों ने ज्योति बाला व नीरजा को मृत करार दे किया। जबकि नरेश कुमार व उसकी पत्नी दीपिका की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। 

पुलिस ने पलविन्द्र सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन तथा उसके चालक विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया। वर्णनीय है कि उक्त बहनें पांच महीने पहले ही एक घर में ब्याहीं थीं।

Mohit