भयानक हादसा! परिवार की आंखों के सामने बेटी की दर्दनाक मौ/त, तड़प-तड़प कर निकली जान
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 11:58 AM (IST)
मेहतपुर (चोपड़ा): मेहतपुर-जगराओं जी.टी. रोड पर गांव संगोवाल में अपने परिवार के साथ मेहतपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही 16 वर्षीय लड़की को एक ओवरलोड बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार एक ओवरलोड ट्रक (नंबर पीबी 02 बीवी 8387) मेहतपुर से जगराओं धान लेने जा रहा था। रास्ते में गांव संगोवाल में रोमनप्रीत कौर पुत्री सुरिंदर सिंह अपने परिवार के साथ मेहतपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। सड़क में बड़े गड्ढे होने के कारण परिवार को बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और परिवार को टक्कर मार दी। परिवार के बाकी सदस्य साइड में गिर गए और लड़की गंभीर रूप से घायल हो से मौत हो गई, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लोगों के अनुसार ट्रक चालक राम सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी खुखरैण पुलिस कोतवाली कपूरथला ने शराब पी रखी थी। जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह के चालक का मेडिकल करवाया गया लेकिन उससे शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

