पंजाब में दिल दहला देने वाला हादसा, एक ही झटके में खत्म हो गया पूरा परिवार
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 06:51 PM (IST)
होशियारपुर (भारद्वाज) : पंजाब में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक ही झटके में पूरा परिवार खत्म हो गया। होशियारपुर में भयानक हादसा हो गया जिसमें मासूम बच्ची सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत होग ई। गढ़शंकर से आदमपुर जाने वाली सड़क पर बिस्त दोआब नहर पर कैंटर और ऑल्टो कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी 7 वर्षीय बेटी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में गुरनाम सिंह (45) पुत्र जोगिंदर सिंह गांव मानेवाल (बलाचौर), उनकी पत्नी वरिंदर कौर (42) और 7 वर्षीय बेटी सीरत कौर की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक कोट फतूही की तरफ से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान जब वे बिस्त दोआब नहर पर गढ़शंकर से आदमपुर जाने वाली सड़क पर पहुंचे तो उनकी कार को एक कैंटर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here