पंजाब में 2 गाड़ियों की आमने-सामने भयानक टक्कर, मंजर देख सहमे लोग

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 05:49 PM (IST)

अमृतसर : जिले में रूह कंपा देने वाला हादसा हो गया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतसर के कैंटोनमेंट थाने के क्षेत्र में 2 तेज रफ्तार गाड़ियों की आमने सामने भयानक टक्कर हो गई। ये हादसा इतना भयानक था कि, दोनों गाड़ियां के अगले हिस्से चकनाचूर हो गए। 

हादसा गत रात थाने से कुछ ही दूरी पर हुआ, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरन्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिन्हें सिर में गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरन्त थाना कैंटोनमेंट की पुलिस पहुंची और घायलों को अमनदीप अस्पताल में पहुंचाया, जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर को मनदीप सिंह चला रहा था और होंडा सिटी कार को को अभिषेक सिंह निवासी डी ब्लाक रणजीत एवेन्यु चला रहा था। 

हादसे के दौरान होंडा सिटी कार डिवाइडर से टकरा गई और गलत दिशा में चली गई और सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने होंडा कार को टक्कर मार दी। वहीं इस दौरान होंडा सिटी कार चला रहे अभिषेक के साथ उसके 2 दोस्त भी थे जोकि घायल हो गए। मौके स्विफ्ट डिजायर सवार मनदीप सिंह अपने दोस्त सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि, दोनों ही गाड़ियां तेज रफ्तार में थी। फरार मनदीप की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News