रूह कंपा देने वाला हादसा, बच्चों के सिर से उठा मां का साया.... मचा कोहराम
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 08:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में एक तेज रफ्तार बस की मोटरसाइकिल के साथ भयानक टक्कर होने की घटना सामने आई है। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला फरीदकोट के कोटकपूरा में तेज रफ्तार निजी कंपनी की बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बुजुर्ग महिला की मौत व उसका बेटा व बेटी गंभीर घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान गुरमेल कौर (उम्र 66) निवासी गांव कोहर वाला के रूप में हुई है, जिसके शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है।
घटना आज सुबह 11.30 बजे मुक्तसर रोड पर गोबिंद कालोनी के पास घटी। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस मौके पर पहुंची वाहनों को कब्जे मे लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंधी जानकारी देते तरसेम सिंह ने बताया कि वह अपनी माता गुरमेल कौर व बहन क कर्मजीत कौर के साथ मोटरसाइकिल पर मुक्तसर रोड से शहर की तरफ जा रहा था। इसी बीच जब वह गोबिंद कॉलोनी के पास पहुंचे तो पीछे एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी माता नीचे गिर और वह बस के बस के पिछले टायर के नीचे आ गई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वे दोनों भाई बहन भी गंभीर घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरास्त में ले लिया है तथा मामले में आगे की जांच की जा रही है।