शहर की इस सड़क पर न करें सफर, कहीं हो न जाएं हादसों का शिकार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 04:58 PM (IST)

तपा मंडी(गर्ग,शाम): पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण गरीब लोगों के घरों में दरारें और छतें गिरने के अलावा फसलों और पशुओं को भारी नुकसान हुआ है, साथ ही लोगों के घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुसने से फसलों और पशुओं को भी भारी नुकसान हुआ है। भदौड़ हलके में छतों के नीचे दबने और करंट लगने से 4-5 मौतें भी हो चुकी हैं। इसके साथ ही गांवों का सम्पर्क मार्ग से भी टूट जाने से भारी नुकसान हुआ है।

अब 3 दिन से मौसम साफ होने से लोगों ने कुछ राहत महसूस की है। बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग की स्लिप रोड पास पावरकॉम दफ्तर वाली सड़क पर भूस्खलन के कारण गहरा और चौड़ा गड्ढा बन गया है, जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इस संबंध में जब हमारे प्रतिनिधि ने आसपास देखा तो स्लिप रोड पर एक गहरा और चौड़ा गड्ढा दिखाई दिया और उसके चारों ओर पेड़ों की टहनियां रखी हुई थीं ताकि वाहन चालक सावधानी बरतें, क्योंकि बठिंडा की तरफ से आने वाले सैकड़ों लोगों के अलावा भारी वाहन, कार, जीपें गड्ढे से बचकर गुजरते दिखाई दिए।

इसके अलावा दिन-रात चलने वाली सड़क पर यह गड्ढा दोपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसके अलावा, बरनाला-बठिंडा स्लिप रोड पर बने गड्ढे राहगीरों, वाहन चालकों और दुकानदारों के लिए भी सिरदर्द बने हुए हैं। प्रशासन को जल्द से जल्द इन गड्ढों को ठीक करना चाहिए, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News