शराब ठेकेदार से परेशान लोगों ने किया रोड जाम

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 09:23 PM (IST)

जैतो(वीरपाल/गुरमीत): आज नजदीकी गांव उकन्दवाला के समूह गांव वासियों ने सेढा सिंह वाला में जैतो-बाजाखाना को धरना लगाकर सड़क को जाम कर दिया और जिस कारण आवाजाई में भारी विघ्न पड़ा। पिछले दिनों आबकारी विभाग की तरफ से गांव उकन्दवाला में छापेमारी की और इस दौरान उनको शराब बरामद नहीं हुई। जिस कारण शराब ठेकेदार जैतो और जिला फरीदकोट के एक्साइज विभाग की टीम को उस समय पर गांव निवासियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। गुस्से में लोगों ने ठेकेदारों के करिदों के साथ लड़ाई झगड़ा किया। आबकारी विभाग के मुलाजिमों के बयानों पर गांव के 17 व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया। 

लोगों को करवाया शांत
आज जैतो पुलिस ने गांव इकबाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रोष में आए लोगों ने धरना दिया। इस धरने दौरान ए.एस.आई रणजीत सिंह बराड़ और सी.आई.ए. जैतो इंचार्ज जगदीश सिंह बराड़ की तरफ से मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और धरनाकारियों को भरोसे में लेकर विश्वास दिलाया कि इस घटना की पूरी तरह छानबीन की जाएगी और आपके साथ हर तरह का इंसाफ किया जाएगा। प्रशासन के भरोसे पर गांव वासियों ने धरना उठाया।

 

Des raj