नाड़ को आग लगने से दुखी किसानों ने  रोड किया जाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 09:27 AM (IST)

धर्मकोट (सतीश): आज बाद दोपहर गांव फिरोजवाल में 70 एकड़ के करीब गेहूं की नाड़ को आग लगने के कारण दुखी किसानों ने मोगा-जालंधर नैशनल हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान हरभजन सिंह हैप्पी, गुरमेल सिंह, जसविन्द्र सिंह, केहर सिंह, जुगराज सिंह आदि ने बताया कि बिजली की तारों में स्पार्किंग से उक्त नाड़ को आग लग गई, जिस पर गांववासियों ने टै्रक्टरों की सहायता से आग पर काबू पाया। यह आग बिजली कर्मचारी की ओर से लाइट छोडऩे के कारण लगी है, जबकि हमने पुलिस प्रशासन को सूचित कर कहा था कि गेहंू के सीजन दौरान बिजली न छोड़ी जाए। इस संबंधी ग्रिड में जाकर भी कहा गया था, लेकिन इसके बावजूद लाइट छोडऩे के कारण हमारा नुक्सान हुआ है। जब तक उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।


उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण बिक्कर सिंह की 10 एकड़, केहर सिंह 8 एकड़, गुरमेल सिंह, 26 एकड़, हरभजन सिंह 18 एकड़, जसविन्द्र सिंह 5 एकड़, जुगराज सिंह 2 एकड़, सुबेग सिंह 2 एकड़, गुरसेवक सिंह 5 एकड़, रवि बीजापुर 4 एकड़, बलविन्द्र सिंह 2 एकड़, कश्मीर सिंह की 2 एकड़ के अलावा अन्य किसानों की नाड़ जल गई। इस दौरान कांग्रेस नेता गुरबीर सिंह गोगा भी किसानों के पास पहुंचे। जाम के कारण सड़क पर दूर-दूर तक वाहनों की लाइनें लग गईं। जसवीर सिंह डी.एस.पी. धर्मकोट तथा लखविन्द्र सिंह थाना प्रभारी धर्मकोट भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत कर आश्वासन देकर जाम खुलवाया। नायब तहसीलदार विक्रम कुमार गुंबर तथा जसकरन सिंह रीडर एस.डी.एम धर्मकोट द्वारा बिजली स्पार्किंग से जली नाड़ का जायजा लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News