पंजाब का यह मेन रोड हुआ जाम, पूरी तरह ठप्प हुई आवाजाही

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 02:20 PM (IST)

लुधियाना (राज): आज हिंदू संगठनों ने स्थानीय फिरोजपुर रोड पर धरना देकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। सड़क पर उतरे विभिन्न हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के कारण बड़ा जाम लग गया। एंबुलेंस के अलावा बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंस गए। दरअसल, 15-20 दिन पहले शीतला माता मंदिर में चोरी हो गई। चोरों ने न केवल मुकुट चुराया बल्कि पवित्र शिवलिंग को भी तोड़कर बेअदबी की है।

main road jam

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद चोरों की गिरफ्तारी न होने से हिंदू संगठनों में भारी रोष के चलते आज सड़क जाम कर दिया गया। हिंदू संगठनों ने चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है। इस अवसर पर यातायात जाम के कारण वाहन चालकों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

road jam ludhiana

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News