बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की मां के नाम पर रखा रोड का नाम
punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 10:05 AM (IST)

मोगा(संदीप शर्मा): हल्का मोगा के विधायक डॉक्टर हरजोत कमल ने मोगा शहर के मेन बाजार में स्थित दशहरा ग्राऊंड रोड का नाम बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की मां स्व. प्रोफैसर सरोज सूद के नाम पर तबदील करवाने के उपरांत कल इस रोड के नए नामकरण के नींव पत्थर से पर्दा हटाया।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर मोगा संदीप हंस, एडीशनल डिप्टी कमिश्नर अनीता दर्शी, प्रोफैसर सरोज सूद की बेटी मालविका सूद व उनके पति गौतम सच्चर, नवीन सिंगला, राजकुमार अरोड़ा उपस्थित थे।