सिद्धू खिलाफ चल रहे केस पर बोले चंदूमाजरा, 'एक ना एक दिन डूबना ही था '

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 03:00 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिबः अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने 30 साल पुराने रोड रेज मामले को लेकर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा हमला बोला है। 


सिद्धू  नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें 
अकाली नेता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिद्धू ने एक ना एक दिन डूबना ही था क्योंकि उसने  आनंदपुर साहिब के बड़े प्रोजेक्ट को रद्द करवाया था। सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ दिए गए बयान को देखने हुए सिद्धू को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि सरकार को अपने मंत्री पर ही भरोसा नहीं है।


30 वर्ष पुराने मामले में किसकी दिलचस्पी?: सिद्धू
शुक्रवार को चंडीगढ़ में पत्रकारवार्ता के दौरान सिद्धू ने बिना किसी का नाम लिए अपनी तल्खी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस मामले में सब कुछ ‘नंगा-चिट्टा’ स्पष्ट हो गया है और कुछ भी छिपा नहीं रहा है। इसी से राजनीतिक समझ रखने वाले लोगों को पता चल जाएगा कि 30 वर्ष पुराने मामले में अचानक किसकी दिलचस्पी जागी है। सिद्धू ने कहा कि मामला न्यायालय में है और इसलिए किसी को भी तत्काल किसी नतीजे तक नहीं पहुंचना चाहिए। न्याय प्रक्रिया का अपना एक तरीका है और सबको उसका इंतजार करना चाहिए। 
 

Vatika