रोडरेज मामला : नवजोत सिद्धू के खिलाफ पुनर्विचार याचिका पर  इस तारीख को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 10:34 AM (IST)

चंडीगढ़ : उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह 1988 के रोडरेज मामले में क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को मई 2018 में दी गई सजा के पुनर्विचार के अनुरोध वाली याचिका पर 25 मार्च को सुनवाई करेगा। 

यह भी पढ़़ें : 'केसरी रंग' ने बदली पंजाब में आम आदमी पार्टी की पहचान

न्यायमूर्ती ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति एस.के. कौल की विशेष पीठ के समक्ष मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। दोपहर के भोजन के बाद के सत्र में जैसे ही न्यायमूर्ती मामलों की सुनवाई के लिए बैठे, न्यायमूर्ती खानविलकर ने कहा कि विशेष पीठ शुक्रवार को पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी। यह पीठ शेष कार्य जारी रखने जा रही है इसलिए विशेष पीठ के मामले को शुक्रवार अपराह्न 2 बजे लिया जा सकता है।

यह भी पढ़़ें : छत्त पर सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग नाना को इस हालत में देख उड़े दोहते के होश

शीर्ष अदालत ने 25 फरवरी को कांग्रेस नेता सिद्धू को इस मामले में 2 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था जिसमें कहा गया है कि मामले में उनकी सजा केवल जानबूझकर चोट पहुंचाने के अपराध के लिए नहीं होनी चाहिए थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash