जहां गए बाबा नानक, वह मार्ग कहलाएंगे  ‘गुरु नानक मार्ग’ : अमरेन्द्र

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 08:47 AM (IST)

जालंधर  (धवन): गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मोत्सव को मनाने की योजना के भाग के रूप में आज पंजाब सरकार ने उन सड़क मार्गों जहां गुरु नानक देव जी ने यात्राएं व दौरे किए थे, का पुन: नामकरण करते हुए उन्हें ‘गुरु नानक मार्ग’ करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि वैश्विक स्तर पर गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मोत्सव को मनाया जाएगा तथा इसके लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। 

 

मुख्यमंत्री ने इस मैगा उत्सव के लिए जनता तथा विभिन्न संगठनों का समर्थन लेने के लिए एक उज्जस्तरीय कमेटी का गठन किया है, जो गुरु नानक देव जी की विचारधारा ‘नानक नाम चढ़दीकला तेरे भाने सरवत दा भला’ पर कार्य करेगी। 

 

मुख्यमंत्री द्वारा की गई बैठक में पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ के अलावा कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा, तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा, शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी, जेल मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, उच्च शिक्षा मंत्री रजिया सुल्ताना, राणा सोढी, पी.डब्ल्यू.डी. मंत्री विजय इंद्र सिंगला, सुरजीत पात्तर के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव तेजवीर सिंह व अन्य ने भाग लिया।  

 

उच्चस्तरीय कमेटी को मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने विभिन्न विशेषज्ञों, इतिहासकारों के साथ-साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा संत समाज के साथ तालमेल स्थापित करने के निदेंश दिए हैं। इस कमेटी में स्थानीय निकाय व सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, सहकारिता मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा तथा विधायक नवतेज सिंह चीमा को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखेंगे ताकि राज्य सरकारें उन स्थानों पर आधारभूत ढांचा विकसित कर सकें, जहां श्री गुरु नानक देव जी ने दौरा किया था। वह भारत सरकार के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय को भी लिखेंगे। 

Punjab Kesari