सरकार के झूठे वायदों से तंग रोडवेज कर्मचारियों ने निकाली भड़ास, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 04:19 PM (IST)

लुधियाना (मोहिनी): अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए राज्य सरकार के विरुद्ध पंजाब रोडवेज पनबस व पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। जिसमें पनबस और पी.आर.टी.सी. मुलाजिमों ने बसों का चक्का जाम करके अनिश्चित काल हड़ताल करके सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया। रोडवेज डिपो के गेट पर बैठे यूनियन नेताओं ने अपने भाषण में सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राज्य उपप्रधान सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रवीण कुमार, पीआरटीसी के जगतार सिंह, संदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार पिछले लंबे समय से ट्रांसपोर्ट विभाग के कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा। पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पक्का करने का भरोसा दिया था और अब 6 अक्तूबर को नए ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा अमरिंदर सिंह वड़िंग ने भरोसा दिया था। उसके बाद मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी ने भरोसा दिया था कि उन्हें 20 दिन के अंदर-अंदर पक्का कर दिया जाएगा लेकिन नया एक्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि ट्रांसपोर्ट विभाग में एक भी कर्मचारी पक्का नहीं हो सकता जिस कारण सरकारी ट्रांसपोर्ट खत्म करने को सरकार तैयार बैठी है।

उक्त नेताओं ने कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री ने पनबस व पीआरटीसी के मुलाजिमों को पक्का करने का भरोसा दिया था कि आने वाली पहली कैबिनेट मीटिंग में ट्रांसपोर्ट विभाग के कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने का फैसला लिया जाएगा। लेकिन 1 दिसंबर की कैबिनेट की मीटिंग में कोई भी हल नहीं निकाला गया जिस कारण कर्मचारियों को क्लीयर हो गया कि सरकार टालमटोल वाली नीति अपना रही है।


 
यूनियन की हड़ताल से यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी प्राइवेट बस वालों की चांदी 
पनबस और पीआरटीसी की हड़ताल के साथ जहां यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए सरकारी बसे ना मिलने से परेशानी झेलनी पड़ी वहीं प्राइवेट बस वाले सवारी ले जाने में लगे हुए थे, जिससे वह खूब चांदी कूट रहे हैं। इस मौके गुरविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरजंट सिंह, रविंदर सिंह ने कहा कि सरकारी ट्रांसपोर्ट बचाने, 10000 सरकारी बसें शामिल करना, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की मांग, एडवांस बुकिंग, डाटा एंट्री आप्रेटर के वेतन में बढ़ौतरी करना, नाजायज तरीकों से निकाले गए मुलाजिमों को बहाल करने की मांग पर आज बस स्टैंड पर रोष प्रदर्शन किया गया। अगर आने वाले दिनों में पंजाब सरकार ने कोई हल नहीं निकाला तो अनिश्चित काल हड़ताल जारी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Subhash Kapoor