लद्देवाली फाटक पर ROB का उद्घाटन, मिलेगा फाटक से छुटकारा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 03:19 PM (IST)

जालंधर ( चोपड़ा): जालंधर जिले में नए साल के तोहफे के रूप में सरकार की तरफ से लद्देवाली रेलवे ओवरब्रिज लोगों को मिल रहा है। आज यहां इसी के चलते इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का आगाज करने राज्य के PWD मंत्री विजय इंदर सिंगला पहुंचे। आपकी जानकारी के लिए बतां दे कि रेलवे ओवरब्रिज 450 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इससे लोगों को घंटों जाम में फंसने की मुश्किल से छुटकारा मिलेगा। 

फ्लाईओवर के नीचे 3.5 मीटर की चौड़ी अप्रोच रोड तैयार की जाएगी। ट्रेनों की आवाजाही से फाटक बंद होने के कारण लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इससे कई बार घंटों तक जाम की स्थिति बन जाती थी। रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट बनने के बाद ट्रैफिक डायवर्ट हो जाएगा। ऐसे में ये प्रोजेक्ट शुरू होने के चलते लोगों को राहत मिलेगी।

Tania pathak