दिन-दहाड़े डॉक्टर के घर में तलवारें लेकर घुसे लुटेरे, बच्चों के शोर डालने पर हुए रफूचक्कर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 06:34 PM (IST)

तपा मंडी (शाम,गर्ग): स्थानीय शहर की घनी आबादी में दिन-दहाड़े चोरों के आने साथ अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के नामी डाक्टर गुरदेव बांसल घनी आबादी शहर की गली नंबर 4 में दूसरी मंज़िल पर रहते हैं। आज उनके घर में चार लुटेरे तलवारें लेकर आए और डाक्टर गुरदेव बांसल की पत्नी को बंधक बना लिया। लूट करने के मकसद से लुटेरे तिजोरी की चाबियां ढूँढने लग पड़े, बच्चों की तरफ से शोर डालने के बाद लुटेरे अपनी जान बचाने के लिए फ़रार हो गए। डाक्टर के पुत्र ने लुटेरों का बहादुरी के साथ पीछा भी किया परन्तु लुटेरे भागने में सफल हो गए। यह सारी वारदात सी. सी. टी. वी. कैमरे में भी कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस सी. सी. टी. वी. कैमरे की फुटेज खंगाल कर लुटेरों को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है। 

निवासियों की तरफ से पुलिस प्रशासन खिलाफ नाराज़गी प्रकट करते कहा गया कि शहर में स्थापित चौकी को बीते दिनों उठा दिया गया है, उस कारण चोरों और लुटेरों के हौसले बुलंद हो गए हैं क्योंकि बाहरी थाना शहर से दो किलोमीटर पर है, पुलिस को बहुत देर लग लगती है। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उस चौकी को फिर से चालू किया जाये। घटना का पता लगते ही डीएसपी रवीन्द्र सिंह रंधावा, थाना प्रमुख किरनजीत कौर समेत पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुँच कर लुटेरों की खोज शुरू कर दी है। शहर की सभी धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक जत्थेबंदियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बंद चौंकी को फिर बहाल किया जाये नहीं तो मंडी निवासी संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। 

Tania pathak