लुटेरों को दिव्यांग व्यक्ति पर भी नहीं आया तरस, दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2023 - 04:17 PM (IST)

जैतो (जिंदल): पंजाब में हर दिन लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। लुटेरे लूटने समय गरीब या अमीर को न देखते हुए अपनी गतिविधियां जारी रखते हैं व बस यह अपना काम करके नौ-दो-गयारह हो जाते हैं। भगतुआना से डेरा जलाल वाले (जैतो) को जाती एक दिव्यांग व्यक्ति लीला सिंह भगतुआना जोकि गांव भगतुआना टोडर जलाल की ओर जा रही सड़क पर अपने तीन पहिया साइकिल पर जा रहा था कि औचक ही एक मोटरसाइकिल पर आए लुटेरों ने इस दिव्यांग व्यक्ति को घेरकर उससे 3500 की नकदी व उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

लीला सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह ने बताया कि उसने अपनी दिव्यांग पैंशन के पैसे निकलवाए थे व जैतो में एक दुकानदार का उधार लौटाने के लिए जा रहा था, मगर मोटरसाइकिल पर आए लुटेरों ने उससे पैसे व मोबाइल छीन लिए व फरार हो गए। समाज सेवी डाक्टर गुरचरन भगतुआना ने कहा कि पहले भी इस रास्ते पर लुटेरों ने कई व्यक्तियों से लूट की है व अभी भी वह बिना किसी डर से इस तरह की कार्रवाइयां कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila