लुटेरों ने युवक को दी दर्दनाक मौत, किर्च मार बेरहमी से किया कत्ल

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 12:47 PM (IST)

कत्थूनंगल (कबों): नजदीकी गांव रूपोवाली खुर्द के एक नौजवान का बीती रात लुटेरों की तरफ से बेरहमी से कत्ल करने का मामला सामने आया है। मृतक नौजवान की पहचान निर्मल सिंह (34) पुत्र गुरमीत सिंह हाल निवासी अड्डा कत्थूनंगल के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने मृतक की लाश को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच करनी शुरू कर दी।

मिली जानकारी अनुसार निर्मल सिंह लहोरका रोड स्थित फर्नीचर के शोरूम में काम करता था। बीती रात वह अपना काम कर अड्डा कत्थूनंगल की तरफ आ रहा था। रास्ते में कुछ लुटेरे ठहरे हुए थे, उक्त लुटेरों ने लूटपाट की नीयत से नौजवान पर किर्च से हमला कर दिया गया, जिसके साथ उसकी मौके पर मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News