फरीदकोट में 5 नकाबपोश लुटेरों ने हथियारों के बल पर बैंक से लूटे 3.43 लाख

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 10:31 AM (IST)

फरीदकोट(राजन) : गांव टहिना में इंडसइंड बैंक की ब्रांच से 5 नकाबपोश लुटेरे कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर करीब साढ़े 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। आरोपी जाते समय महिला कैशियर के गले से सोने की चेन और अंगूठी के अलावा अन्य कर्मचारियों के 3 मोबाइल भी ले गए। कैशियर वरिन्दर कौर के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे 4 नकाबपोश बैंक में आए, जबकि पांचवें ने बैंक का शटर बंद कर दिया। लुटेरों ने आते ही पिस्तौल दिखाकर मुलाजिमों को बाथरूम में बंद कर दिया और उसको लॉकर खोलने को कहा। जिसके बाद वे 3 लाख 43 हजार नकद, उसके सोने के करीब 1 लाख रुपए के आभूषण के अलावा कर्मचारियों के मोबाइल भी ले गए। 

कैशियर के अनुसार वारदात से 1 घंटा पहले इनमें से एक व्यक्ति बैंक में आया था और उसने बैंक के ए.टी.एम. के बारे में जानकारी मांगी थी। एक लुटेरा किरपान से बैंक के एक कर्मचारी को जख्मी भी कर गया। वारदात की सूचना मिलते ही एस.पी. सेवा सिंह मल्ली और डी.एस.पी. जसतिन्दर सिंह धालीवाल पुलिस पार्टी समेत घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू करवाया। सूत्रों के अनुसार एक हांडा सिटी गाड़ी लुटेरों ने इस्तेमाल की थी।

Vaneet