फगवाड़ा में लुटेरों का राज, एक ही रात में तीन वारदातों को दिया अंजाम

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 10:45 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में चोर-लुटेरों का राज अब पूरी तरह से हावी है, जबकि पुलिस अधिकारी सिर्फ जनसुरक्षा के मौखिक दावे करने तक ही सीमित रह गए हैं। हैरानीजनक पहलू यह है कि फगवाड़ा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बीते कुछ दिनों से चोरी और लूटपाट की वारदातें निरंतर हो रही है। लेकिन पुलिस तंत्र चोरों को गिरफ्तार करना तो दूर अपितु इनकी असली पहचान तक नहीं जुटा पा रहा है। 

यह भी पढ़ें : Breaking : कांग्रेस मीटिंग में जबरदस्त हंगामा, गिरफ्तारी को लेकर बोले MP रवनीत बिट्टू

इसी कड़ी मे फगवाड़ा में अब तीन नकाबपोश चोरों ने बघांना रोड़ पर गांव रिहाना जट्ट‍ां के पास तीन दुकानों के शटर तोड़कर वहां से हजारों रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया और वह मौके से फरार हो गए हैं। मामले की सूचना फगवाडा़ पुलिस को दे दी गई है और घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीमें जांच कर रही है। वहीं चोरी की घटना दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश युवक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अधिकारियों का तबादला

Content Editor

Subhash Kapoor