दिन-दिहाड़े PNB Bank में घुसे हथियारबंद लुटेरें, बेखौफ वारदात को अंजाम दे हुए फरार

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 08:42 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): गांव देतवाल स्थित पी.एन.बी. बैंक से 5 हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर 7,44,230 रुपए लूट लिए और बेखौफ फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 5 लुटेरे, जिनके हाथों में रिवाल्वर, बंदूकें, घातक हथियार थे, वे गांव देतवाल के पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे। 4 लुटेरे बैंक में घुसे और एक लुटेरा बाहर खड़ा रहा। दोपहर के समय आए लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों को हाथ ऊपर कर खड़े रहने को कहा और उनके मोबाइल फोन उठाकर कैश काउंटर पर जाकर कैशियर कमलप्रीत से 7,44,230 रुपए नकदी लेकर फरार हो गए।

बैंक अधिकारी मैडम रिप्शी अरोड़ा ने कहा कि मोबाइल फोन पर ग्राहक से बात कर रही थी, तभी लुटेरों ने उससे मोबाइल छीन लिया और कहा कि सभी कर्मचारी खड़े हो जाएं, नहीं तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। लुटेरों ने 4 मोबाइल छीन लिए और जाते समय  तीन मोबाइल ए.टी.एम. में फेंक गए। घटना की सूचना मिलने पर एस.पी. (डी) हरिंदरपाल सिंह परमार, डी.एस.पी. पवनजीत, सब-इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह समेत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दावा किया कि डॉग स्कवाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच के बाद लुटेरों को जल्दी से पकड़ लिया जाएगा। उनकी हर हरकत कैमरों में कैद हो गई है। उल्लेखनीय है कि बैंक प्रबंधक मनिंदर सिंह आज छुट्टी पर थे और बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kamini