दिनदिहाड़े लुटेरों ने पावरकॉम के लाइनमेन को बनाया निशाना, दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 03:17 PM (IST)

बटाला (बेरी): बटाला के निकटवर्ती गांव सुचानिया के पास मोटरसाइकिल सवार लूटेरों द्वारा दिन दिहाड़े तेजधार हथियारों की नोक पर पावरकॉम के लाइनमेन से नकदी छीनकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पावरकॉम के लाइनमेन दिलबाग सिंह जफरवाल ने बताया कि वह पावरकॉम सब डिविजन नौशहरा मज्झा सिंह में डयूटी करता है। उन्होंने बताया कि आज जब वह डयूटी के बाद दोपहर को गांव सुचानिया से कलेर कलां की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 अज्ञात युवकों ने उनको रोक लिया जबकि गांव कलेर कलां की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार होकर आए दो अन्य युवकों ने तेजधार हथियारों की नोक पर उनसे उनका पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि उनके पर्स में 10,500 रुपए, ए.टी.एम कार्ड और अन्य जरुरी दस्तावेज थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस चौंकी नौशहरा मज्झा सिंह की पुलिस को सूचित कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News