लूटपाट करने वाले आरोपी हथियारों सहित काबू, बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 10:36 AM (IST)

लुधियाना (गौतम/ऋषि): तेजधार हथियारों के बल पर मोती नगर व जमालपुर के इलाके में लूटपाट करने के आरोप में सी.आई.ए. 3 की टीम ने 2 आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 5 मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल व तेजधार हथियार बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मोती नगर में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान छावनी मोहल्ला के रहने वाले हर्ष कुमार उर्फ भोला व मोहल्ला नेता जी नगर पार्क हैबोवाल के रहने वाले बलजिंदर सिंह के रूप में की है । आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
ए.डी.सी.पी. अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि सी.आई.ए.-3 की टीम मोती नगर इलाके में आपराधिक तत्वों को काबू करने के लिए गश्त कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि वर्धमान फैक्टरी मोती नगर के निकट खाली ग्राऊंड में उक्त आरोपी वारदात करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर रेड कर दोनों आरोपी को काबू कर लिया।
मौके पर आरोपियों से बिना नंबर का मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बाद में पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल, लोगों से छीने गए मोबाइल व हथियार बरामद किया गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे नशा करने के आदी हैं और वारदात के दौरान छीने गए सामान को बेच कर नशा खरीदते थे। रात को राहगीरों को डरा-धमका कर उनसे नकदी, मोबाइल व अन्य सामान छीन लेते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here