बड़ी वारदात: Finance कंपनी के Staff को बंधक बना किया कांड, CCTV आई सामने
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 08:57 AM (IST)

तरनतारन: अमृतसर बाईपास के नजदीक ग्रीन एवेन्यू में स्थित भारत फाइनैंस लिमिटेड कंपनी के दफ्तर में घुसे 2 लुटेरे स्टाफ को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर 1 लाख 82 हजार 251 रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। उक्त घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
फाइनैंस कंपनी के मैनेजर शनिदेव पुत्र सविंदर सिंह निवासी फिरोजपुर ने पुलिस को दर्ज करवाए अपने बयान में बताया कि जब वह स्टाफ के साथ रात 9 बजे ब्रांच में उपस्थित था तब विभिन्न स्थानों से एकत्र कैश अलमारी में रखा जा रहा था। इस बीच 2 लुटेरे दफ्तर में दाखिल हो गए जो गन से लैस थे। स्टाफ को बंधक बनाकर लुटेरे अलमारी से 1 लाख 82 हजार 251 रुपए लेकर फरार हो गए। थाना सिटी तरनतारन के ए.एस.आई. सविंदर सिंह ने कहा कि ब्रांच में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

SpiceJet छह महीनों तक क्रेडिट सुइस को 10 लाख डॉलर प्रति माह किस्त देः न्यायालय

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’