सीक्रेट कोड लगा ATM से 9.45 लाख उड़ाए

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 09:17 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): पंजाब एंड सिंध बैंक के ए.टी.एम. का सीक्रेट कोड लगा 2 अज्ञात लुटेरे उसमें पड़े लाखों रुपए उड़ा ले गए। चंद मिनटों में ए.टी.एम. को खाली कर पैसा उड़ा ले जाने की पिछले 3 माह में यह दूसरी वारदात है। वारदात के 48 घंटे बाद इसका खुलासा आज सुबह उस समय हुआ जब बैंक मैनेजर पवन कुमार ने स्टाफ के साथ आकर ए.टी.एम. का शटर खोला और मशीन के साथ हुई छेड़छाड़ को देख तुरंत पुलिसको सूचित किया। जिस पर थाना गेट हकीमां की पुलिस ने मौके पर पहुंचे मामले की जांच शुरू कर दी। बैंक के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में बाइक पर आए दोनों लुटेरों की मूवमैंट कैद है जबकि ए.टी.एम. के अंदर लगे कैमरे पर युवकों ने स्प्रे कर दिया था। 

बैंक स्टाफ भी शक के घेरे में 

यह घटना जी.टी. रोड पर स्थित चीफ खालसा दीवान के बाहर बने पंजाब एंड सिंध बैंक के ए.टी.एम.की है। शनिवार सुबह 2 बाइक सवार युवक ए.टी.एम. के बाहर आकर रुके जिनमें से एक अंदर चला गया और दूसरा बाहर सड़क पर था। कुछ ही देर में ए.टी.एम. में गया लुटेरा बाहर आया और पैसा लेकर दोनों मौके से फरार हो गए। ए.टी.एम. से निकाले गए 9,39,200 रुपए के मामले में बैंक स्टाफ भी पुलिस की शंका के घेरे में है। बिना स्टाफ की मिलीभगत से वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों ने ए.टी.एम. का सीक्रेट कोड कहां से चुराया इस पर पुलिस गहन जांच कर रही है।  

swetha