गन प्वाइंट पर ज्वेलर से लूटी Car और नकदी

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 03:50 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर क्राइम सिटी बनती जा रही है। ऐसा कोई दिन नहीं, जब गुरु नगरी में कोई क्राइम न हुआ हो। वीरतवार रात जंडियाला में चार लुटेरों ने एक सुनार को पिस्तौल के बल पर लूट लिया।

 सुलतानविंड के रहने वाले सुनार हरपाल सिंह ने बताया कि रईयां में ज्वेलरी शॉप से वह रात को वापस आ रहा थे कि निज्जरपुरा मोड़ के पास 4 लुटेरे गन प्वाइंट पर उससे कार और करीब सवा 3 लाख रुपए कैश लूट कर फरार हो गए।  पुलिस ने हरपाल सिंह के बयानों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस की तरफ से आस-पास के सी.सी.टी.वी. कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे लुटेरों का कोई सुराग लगाया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News