देखिए कैसे बहादुरी के साथ लुटेरो के हौसले किए पस्त, घटना CCTV कैमरे में कैद

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 04:00 PM (IST)

फरीदकोटः पंजाब में आए दिन लूट और गुंडागर्दी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला फरीदकोट में सामने आया। वोहरा एंटरप्राइज के दफ्तर में कुछ अज्ञात लुटेरों की तरफ से पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। इस वारदात के दौरान लुटेरो की तरफ से गोलियां भी चलाईं गई। इस दौरान एक गोली दफ्तर के मालिक हरप्रीत वोहरा के पिता की टांग पर लगी और वह गंभीर घायल हो गए।

इसके साथ ही वोहरा ने बताया कि लुटेरों की तरफ से उसके बेटे के अपहरण करने की कोशिश भी की गई, परन्तु लोगों के इकठ्ठा होने पर वह उसे छोड़ कर भागने में कामयाब रहे।हरप्रीत वोहरा ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। वोहरा के मुताबिक उसके दफ्तर में यह लूट की दूसरी वारदात है। उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाएं हैं। दूसरी तरफ इस संबंधी डी.एस.पी. जसतिन्दर सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो चुकी है और जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा। दफ्तर के मालिक की तरफ से पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवालों के बाद पुलिस अधिकारी कितनी जल्द इस मसले को सुलझाते हैं, यह देखना बाकी होगा। 

swetha